इस एक्ट्रेस को पति ने माता-पिता के सामने मारा था धक्का दलजीत कौर इन दिनों अपनी लाइफ में मुश्किल दौर से गुजर रही हैं क्योंकि दलजीत की दूसरी शादी भी टूट चुकी है निखिल से पहले दलजीत ने शालीन भनोट संग शादी की थी लेकिन दोनों का रिश्ता अजीब मोड़ पर आकर खत्म हुआ था दलजीत ने शालीन पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे दलजीत ने बताया कि उनकी सास शादी में मिले गिफ्ट से खुश नहीं थीं मेरे पिता उस तरह की शादी का खर्च नहीं उठा सकते थे जैसी उन्हें उम्मीद थी दलजीत ने कहा कि शालीन ने उन्हें उनके पिता के सामने धक्का मारा था एक बार अपने पेरेंट्स के सामने मेरी बांह मरोड़ दी