देबीना बनर्जी जब से मां बनी है तब से वो अपनी बेटियों के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम बिताती नजर आती हैं एक्ट्रेस अपनी बेटियों संग खूब तस्वीरें पोस्ट करती हैैं देबीना दो बेटियों की मां है देबीना की बड़ी बेटी का नाम लियाना और छोटी बेटी का नाम दिविशा है एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी दोनों बेटियों के साथ जमकर पूल पार्टी की है जिसकी झलक एक्ट्रेस ने अपने फैंस संग भी साझा की है जहां देबीना पूल में अपनी अदाएं दिखा रही हैं वहीं लियाना और दिविशा अपनी क्यूट हरकतों के साथ पानी में खेलती नजर आ रही हैं इस दौरान एक्ट्रेस ने पर्पल कलर की बिकिनी पहनी हुई है वहीं देबीना की दोनों बेटियां भी स्विमसूट में बेहद क्यूट नजर आ रही हैं फैंस इन फोटोज पर खूब प्यार लुटा रहे हैं