टीवी की इन हसीनाओं को सताने लगा था ये अजीब सा डर! दीपिका कक्कड़ को पीसीओडी की वजह से मां न बन पाने का डर सताने लगा था दीपिका कक्कड़ को कंसीव करने के दौरान मिसकैरेज का सामना करना पड़ा था मोहिना कुमारी सिंह को भी मां न बन पाने का डर सताने लगा था चारू असोपा भी मिसकैरेज का दर्द झेल चुकी हैं मिसकैरेज के बाद अंकिता भार्गव भी डर गई थीं देबीना बनर्जी को भी मिसकैरेज के बाद मां न बन पाने का डर सताने लग गया था निशा रावल को भी लगातार कई मिसकैरेज का सामना करना पड़ा था रुपाली गांगुली भी कई बार मिसकैरेज का सामना कर चुकी हैं मां न बन पाने की वजह से रुपाली गांगुली डिप्रेशन में चली थीं