टीवी की पार्वती उर्फ सोनारिका भदौरिया के होली सेलिब्रेशन की तस्वीरों पर फैंस दिल हार बैठे हैं

सोनारिका ने शादी के बाद पति विकास पराशर के साथ पहली होली सेलिब्रेट की

इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस ने होली की तस्वीरें शेयर की हैं

एक तस्वीर में पार्वती अपने पति के पैर छू कर गुलाल लगा रही हैं

वहीं एक फोटो में विकास अपनी पत्नी की मांग भरते दिखाई दिए

एक दूजे को गुलाल लगाते हुए सोनारिका-विकास बेहद खुश नजर आ रहे हैं

इस दौरान कपल व्हाइट आउटफिट में ट्विनिंग करता नजर आया

होली के लिए पार्वती ने वाइट फ्रॉक सूट कैरी किया जिसमें वे बला की खूबसूरत लग रही हैं

मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र और हाथों में लाल चूड़ा पहन एक्ट्रेस ने अपने को लुक पूरा किया

वहीं कुर्ता पजामा में विकास भी खूब जच रहे थे