देवों के देव महादेव शो की पॉपुलर एक्ट्रेस पूजा बनर्जी टीवी का जाना-माना नाम है

ये नाम और शोहरत उन्हें ऐसे ही नहीं मिला, इसके लिए उन्होंने काफी स्ट्रगल किया है

15 साल की एज में पूजा ने ये स्ट्रगल शुरू किया था

पूजा को छोटी सी एज में एक शख्स से प्यार हो गया था, जिसके लिए उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया था

उस वक्त पूजा बनर्जी अपने प्रेमी के साथ भाग कर मुंबई आ गई थीं

किसी कारण वश वो रिलेशनशिप नहीं चल पाया जिसकी वजह से दोनों अलग हो गए

बावजूद इसके वे वापस घर नहीं गईं, ऐसे में उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और मुंबई में ही स्ट्रगल करना शुरू किया

पूजा ने आगे कहा- कि उस वक्त उन्होंने डिसाइड किया कि उनके इस कदम से उनके पेरेंट्स को काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ी है

ऐसे में वे इतनी मेहनत करेंगी और इतना नाम कमाएंगी कि वे इसकी भरपाई करेंगी

बता दें पूजा ने एक्टर कुणाल वर्मा संग शादी की है