सीरियल देवों के देव महादेव की पार्वती उर्फ सोनारिका भदौरिया इन दिनों सुर्खियों में हैं दरअसल पार्वती अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं सोनारिका जल्द ही शादी के बंधन में बधंने वाली हैं एक्ट्रेस की शादी की रस्में शुरु हो चुकी हैं हाल ही में सोनारिका की मेंहदी का फंक्शन हुआ जिसकी तस्वीरें पार्वती ने फैंस के साथ भी शेयर की हैं तस्वीरों में एक्ट्रेस रेड और ग्रीन कलर की लहंगा चोली पहने दिखीं हैं बता दें कि सोनारिका ने मेंहदी के खास दिन पर अपनी मां की शादी का लहंगा पहना है जिसमें पार्वती बला की खूबसूरत लग रही हैं लहंगे के साथ पार्वती की मेंहदी का डिजाइन भी बेहद खास है सोनारिका ने अपने हाथों में शिव-पार्वती की फोटो बनवाई है वहीं पोस्ट शेयर कर पार्वती ने लिखा मेहंदी है रचनेवाली हाथों में गहरी लाली