चहल संग तलाक पर धनश्री ने तोड़ी चुप्पी, बता डाली ये सच्चाई! पिछले कुछ दिनों से युजवेंद्र चहल और धनश्री के अलगाव की खबरें चर्चा में बनी हुई है ऐसे में सोशल मीडिया पर धनश्री के बारे में तरह-तरह की बातें की जा रही हैं अब धनश्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रिएक्शन दिया है साथ ही धनश्री ने ये भी कहा है कि मैं अपनी लाइफ में सच्चाई के साथ आगे बढ़ रही हूं पोस्ट में धनश्री ने लिखा कि आज वो जिस मुकाम पर हैं वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है पोस्ट में धनश्री ने लिखा कि मेरे और मेरे परिवार के लिए पिछले कुछ दिन मुश्किलों से भरे रहे बिना चेहरा दिखाने वाले लोग मेरे चरित्र पर उंगली उठा रहे हैं, नाम बनाने के लिए मुझे सालों मेहनत करनी पड़ी है मेरी चुप्पी कमजोरी नहीं है, यह ताकत है, नकारात्मकता आसानी से फैलाई जा सकती है मैंने अपने मूल्यों के साथ आगे बढ़ने का निर्णय लिया है, सच को किसी जस्टिफिकेशन की जरूरत नहीं