युजवेंद्र चहल से लड़ाई के बाद ये बेहद कीमती चीज मांगती हैं धनश्री वर्मा

Published by: मोनिका गुप्ता

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के बीच अनबन की खबरें बनी हुई हैं

रिपोर्ट्स हैं कि दोनों जल्द ही तलाक लेने वाले हैं. हालांकि, दोनों में से किसी ने इस पर रिएक्ट नहीं किया है

धनश्री और युजवेंद्र की शादी 2020 में हुई थी. इस शादी की काफी चर्चा थी

युजवेंद्र धनश्री को हमेशा सपोर्ट करत नजर आए हैं

वो धनश्री को सपोर्ट करने के लिए झलक दिखला जा में भी पहुंचे थे

यहां युजवेंद्र ने बताया था कि जब उनकी लड़ाई होती है तो धनश्री क्या डिमांड करती हैं

दरअसल, शो में एक गेम खिलाया गया था, जिसमें धनश्री ने डायमंड लिखा हुआ बोर्ड पकड़ा था और युजवेंद्र को धनश्री को वो शब्द समझाना था

बोर्ड देखकर धनश्री ने कहा- ये वो चीज है जो आप डिमांड करती हैं, जब भी लड़ाई होती है तो आप कुछ न कुछ डिमांड करती हो

तो ये सुनकर धनश्री कहती हैं- क्या, सॉरी बोलो? फिर धनश्री बोर्ड देखकर बोलती हैं कि मैं डायमंड की डिमांड नहीं करती हूं, खुद ने ही पहना हुआ है