श्रेयस अय्यर नहीं, इस तीसरे शख्स की वजह से हो रहा धनश्री का तलाक? धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक की खबरें सामने आ रही हैं ऐसे में धनश्री का नाम युजवेंद्र के दोस्त श्रेयस अय्यर के साथ जोड़ा जा रहा था वहीं अब धनश्री का नाम एक दूसरे शख्स के साथ लिंक किया जा रहा है ये शख्स कोई और नहीं बल्कि नच बलिए 7 के विनर प्रतीक उतेकर हैं दरअसल साल 2023 में धनश्री ने अपने इंस्टा बायो से पति का सरनेम चहल हटा दिया था इस बीच धनश्री की प्रतीक संग ये फोटो सामने आई थी जिसके बाद उनके अफेयर की चर्चा होने लगी थी अब जब युजवेंद्र और धनश्री ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है तो धनश्री का नाम प्रतीक के साथ फिर जोड़ा जा रहा है नेटिजन्स धनश्री और युजवेंद्र की शादी टूटने की वजह प्रतीक को बता रहे हैं लेकिन बता दें कि सिर्फ धनश्री ही नहीं, प्रतीक की कई एक्ट्रेसेस के साथ ऐसी ही कोजी फोटोज हैं इस लिस्ट में मलाइका अरोड़ा और मौनी रॉय भी शामिल हैं