दीपिका चिखलिया रामायण में सीता माता का रोल निभाने से खूब फेमस हुईं

और आज भी दीपिका के फेम में कोई कमी नहीं हुई है

लेकिन शायद काफी कम लोग जानते होंगे कि दीपिका की शादी कैसे हुई

इंस्टाग्राम पर दीपिका ने अपनी रियल लाइफ लव स्टोरी बताई थी

उन्होंने बताया कि उनके ससुराल वाले 1961 से शृंगार कास्मेटिक का बिजनेस करते थे

और उसी ब्रांड के एड फिल्म की शूट के दौरान दोनों की मुलाकात हुई

उस दिन के बाद से दोनों काफी टाइम तक एक दूसरे को याद करते रहे

फिर एक दिन हेमंत ने दीपिका को एक पार्लर के बाहर देखा और अपने मन की बात कही

एक फैमिली फ्रेंड के जरिए दोनों ने बात की और शादी करने का फैसला लिया

दीपिका के बर्थडे के दिन दोनों का रोका हुआ और उसी साल शादी भी कर ली