इंटीमेट वीडियो हुआ वायरल, दीपिका चिखलिया ने एक्टर को शो से बाहर कर दिया ऋतिक यादव ने शो धरतीपुत्र नंदिनी में काम किया था इस शो की प्रोड्यूसर दीपिका चिखलिया हैं. ऋतिक ने शो में नील भारद्वाज का रोल प्ले किया था ऋतिक का दावा है कि दीपिका चिखलिया ने उन्हें शो से बाहर निकाल दिया ऋतिक ने बताया कि उनका एक एडल्ट वेब सीरीज से बोल्ड इंटीमेट सीन वायरल हो गया था इसी कारण से दीपिका ने उन्हें शो से रातोरात बाहर कर दिया ऋतिक ने कहा- आजकल के समय में बोल्ड सीन कॉमन बात है ऋतिक ने बताया- कई एक्टर बोल्ड सीन करते हैं. लेकिन मैं इसकी उम्मीद नहीं कर रहा था कि दीपिका मुझे इंटीमेट क्लिप की वजह से शो से निकाल देंगी एक्टर ने कहा- वो क्लिप मैंने बहुत सालों पहले शूट की थी. उस वक्त मैं स्ट्रगल कर रहा था. मेरे को-एक्टर ने वो वायरल कर दी थी बता दें कि अब वो शो अपोलिना में नजर आ रहे हैं