शोएब इब्राहिम इन दिनों झलक दिखला जा 11 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं हाल ही में शो में फैमिली वीक का आयोजन किया गया, जिसमें दीपिका कक्कड़ अपने बेटे के साथ पहुंची इस दौरान शो में एक्ट के दरिए दीपिका-शोएब और उनके बेटे का इमोशनल एंगल दिखाया गया अब सोशल मीडिया यूजर्स दीपिका-शोएब को खरी-खोटी सुनाते दिख रहे हैं दरअसल लोग शोएब को नॉन डिजर्विंग बता रहे हैं यूजर्स का कहना है कि कभी बिरयानी खिलाकर, कभी बहन सबा को बुलाकार तो कभी अपनी पत्नी-बेटे को बुलाकर वोट जुटाने की कोशिश कर रहे हैं शोएब के हर परफॉर्मेंस के बाद उनके घर के लोग वोट जुटाने की कोशिश में लग जाते हैं सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि सिर्फ बेचारा बनकर शोएब शो में बने हुए हैं यूजर्स का कहना है कि शोएब को बिल्कुल भी डांस नहीं आता है शोएब शो में बने रहने के लिए सिम्पैथी कार्ड प्ले कर रहे हैं