दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम इन दिनों पेरेंटहुड को एंजॉय कर रहे हैं

इसी बीच शोएब और दीपिका की पर्सनल लाइफ भी चर्चा में बनी हुई है

दरअसल, दीपिका और शोएब की लव स्टोरी खूब चर्चा में है

दीपिका और शोएब की मुलाकात 2011 में ससुराल सिमर का के सेट पर हुई थी

उस वक्त दीपिका पहले से शादीशुदा थीं, उनके पहले पति का नाम रौनक सैमसन था

शो के सेट पर धीरे-धीरे शोएब और दीपिका की नजदीकियां बढ़ने लगीं, हालांकि दोनों ने रिश्ते पर चुप्पी साधे रखी

2015 में दीपिका ने रौनक संग तलाक लिया और उसके कुछ वक्त बाद शोएब संग रिश्ते को ऑफिशियल किया

शोएब संग शादी करना दीपिका के लिए आसान नहीं था, एक्ट्रेस को इसके लिए अपना धर्म बदलना पड़ा

दीपिका ने अपना नाम बदलकर फैजा रख लिया और फिर शोएब से निकाह किया

फिलहाल दीपिका और शोएब मैरिड लाइफ में बेहद खुश हैं