पायलट पति को छोड़ा, हिंदू से मुस्लिम बन रचाई दूसरी शादी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @ms.dipika

दीपिका कक्कड़ ने एक्टर शोएब इब्राहिम संग इंटरफेथ मैरिज की हैं

Image Source: @ms.dipika

हिंदू होते हुए एक मुस्लिम लड़के संग शादी करने की वजह से उन्हें ट्रोल किया जाता है

Image Source: @ms.dipika

बहुत कम लोगों को पता होगा कि एक्टर शोएब दीपिका के दूसरे पति हैं

Image Source: @ms.dipika

बहुत कम लोग जानते हैं कि एक्ट्रेस बनने से पहले दीपिका एयर होस्टेस के तौर पर काम कर चुकी हैं

Image Source: @ms.dipika

उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया, अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने जेट एयरवेज संग करीब 3 साल काम किया

Image Source: @ms.dipika

हालांकि बाद में हेल्थ इश्यूज की वजह से उन्होंने नौकरी छोड़ दी और टीवी की दुनिया में हाथ आजमाया

Image Source: @ms.dipika

रिपोर्ट्स के अनुसार, जब दीपिका जेट एयरवेज संग काम कर रही थीं तब उनकी मुलाकात पायलट रौनक सैमसन से हुई

Image Source: @ms.dipika

बाद में दोनों ने शादी करने का फैसला किया, इस तरह दीपिका की पहली शादी साल 2011 में रौनक से हुई थी

Image Source: @ms.dipika

हालांकि, ये शादी लंबे वक्त तक नहीं टिक पाई और 2015 में दोनों अलग हो गए

Image Source: @ms.dipika