इस एक्ट्रेस ने प्यार में की सारी हदें पार, कबूल किया इस्लाम दीपिका कक्कड़ ने शोएब इब्राहिम संग शादी की है शोएब संग शादी के लिए दीपिका ने अपना धर्म तक बदल लिया और इस्लाम कबूला शोएब से दीपिका की मुलाकात 2011 में ससुराल सिमर का के सेट पर हुई थी शोएब से पहले दीपिका ने रौनक सैमसन संग शादी की थी लेकिन ये रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया और फिर कपल ने तलाक ले लिया दीपिका के धर्म बदलने की बाद का खुलासा तब हुआ जब शादी का कार्ड वायरल हुआ शादी के कार्ड पर दीपिका का नाम फैजा लिखा हुआ था इस अफवाह के बाद दीपिका ने कबूला था कि उन्होंने इस शादी के लिए धर्म बदला है दीपिका ने ये भी कहा था कि ये सब मैंने अपनी खुशी के लिए किया था