दीपिका कक्कड़ इन दिनों मदरहुड जर्नी को एंजॉय कर रही हैं
इसी बीच दीपिका की पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में है
दीपिका बेशक अब छोटे पर्दे पर नजर ना आती हों, लेकिन अपने व्लॉग के जरिए फैंस से कनेक्टेड रहती हैं
दीपिका अपने व्लॉग की वजह से कई बार ट्रोल भी होती हैं
दीपिका के व्लॉग में अक्सर देखने को मिलता है कि वो अपनी सासू मां यानी अम्मी को बहुत अहमियत देती हैं
वहीं दीपिका का व्यवहार उनकी खुद की मम्मी के साथ कुछ अलग ही देखने को मिलता है
हाल ही में एक बार फिर से ऐसा ही कुछ देखने को मिला, जिसके बाद लोग दीपिका से तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं
दरअसल दीपिका अपनी मां और बेटे के साथ गाड़ी में थीं, उसी वक्त डॉयपर चेंज करने के दौरान रूहान ने टॉयलेट कर दिया, जिससे उनकी नानी का फेस पूरी तरह से भींग गया
इसके बाद दीपिका का एक्शन देख लोग दंग रह गए, क्योंकि एक्ट्रेस ने कहीं गाड़ी नहीं रुकवाई ना अपनी मां को क्लीन करवाया
दीपिका की मां अपने दुपट्टे से ही अपना फेस पोंछती रहीं और एक्ट्रेस इस पर हंस भी रही थीं