कमबैक के बाद फ्लॉप साबित हुईं ये 9 टीवी हसीनाएं 'ससुराल सिमर का' सीरियल की दीपिका कक्कड़ की दूसरी पारी फेल रही 'कसौटी जिदंगी की 2'की प्रेरणा यानी एरिका फर्नांडिस का कमबैक कुछ खास नहीं रहा कुमकुम स्टार जूही परमार कमबैक के बाद टिक नहीं पाईं ग्लैमरस एक्ट्रेस परिधि शर्मा का भी यही हाल रहा था अंकिता लोखंडे का कमबैक बहुत खराब रहा था सात फेरे से रातों रात सुर्खियां बटोरने वाली राजश्री ठाकुर भी इसी लिस्ट में शामिल है धारावाहिक रीमिक्स की एक्ट्रेस श्वैता गुलाटी कमबैक के बाद नाकामयाब रही सुकृति कंडपाल कमबैक के बाद कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई दिशा परमार की बड़े अच्छे लगते हैं 2 से वापसी भी निराशाजनक रही