शोएब इब्राहिम इन दिनों झलक दिखला जा 11 को लेकर चर्चा में हैं

इसी बीच शोएब की पर्सनल लाइफ भी लाइमलाइट में बनी हुई है

शोएब आज जिस मुकाम पर हैं वहां पहुंचने के लिए एक्टर ने काफी स्ट्रगल किया है

शोएब का जब पहली बार ऑडिशन में सिलेक्शन हुआ तो उनके पापा ने कहा कि बेवकूफ बना रहे हैं

जैसे-तैसे उन्होंने पापा को मनाया, फिर ट्रेन से हम मुंबई आए, फिर लुक टेस्ट दिया

फिर ऑडिशन दिया, लेकिन फिर तीन दिन तक कोई फोन नहीं आया, शोएब बहुत रोए

शोएब जब भोपाल वापस जा रहे थे, तो मेकर्स का फोन आया कि तेरा हो गया है

शोएब इसे सुनकर काफी खुश हुए, एक्टर के पापा उन्हें 5 हजार देकर गए थे

एक हफ्ते में ही वो पैसे खत्म हो गए, फिर उनकी अम्मी ने अपनी जूलरी गिरवी रखकर पैसे दिए थे

इसीलिए शोएब भी अम्मी की सारी ख्वाहिशें पूरी करते हैं