दिव्यांग बेटी को बर्डन समझती थी एक्ट्रेस? नन्ही सी जान को छोड़ मुस्लिम से रचाई शादी दीपिका कक्कड़ इन दिनों मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं इसी बीच दीपिका से जुड़े कई तरह के खुलासे हो रहे हैं कुछ वक्त पहले ही Reddit पर दीपिका को लेकर एक चौंकाने वाला पोस्ट वायरल हुआ था पोस्ट में एक शख्स ने कई खुलासे किए थे, उसने खुद को दीपिका की एक्स MIL की करीबी बताया था उन्होंने कहा था कि पहली शादी से दीपिका को एक बेटी है उन्होंने पोस्ट में ये भी बताया कि दीपिका की ये बेटी स्पेशल चाइल्ड थी दीपिका अपनी बेटी को बर्डन समझती थीं, इसलिए उसे छोड़ दिया दीपिका की बेटी का ध्यान पहले उसके ग्रैंड पेरेंट्स ने रखा उसके बाद उसे गोवा के एक सेंटर में रखा गया है, जहां उसके ग्रैंड पेरेंट्स जाते रहते हैं