कौन है दीपिका कक्कड़ की सौतन, सोशल मीडिया पर कर दिया खुलासा! टीवी के पॉपुर कपल शोएब इब्राहिम-दीपिका कक्कड़ अपने यूट्यूबरर व्लॉग से फैंस को एंटरटेन रखते हैं फैंस को इस कपल की जोड़ी बेहद पसंद है दीपिका-शोएब हर दूसरे-तीसरे दिन ब्लॉग के जरिए लाइफ अपडेट देते रहते हैं लेकिन इस बार कुछ अलग हुआ है एक्ट्रेस ने इस बार अपनी सौतन का खुलासा किया है दरअसल दीपिका ने शोएब की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाई है इस दौरान शोएब फोन में बिजी दिखाई दे रहे हैं स्टोरी लगाते हुए दीपिका ने लिखा मेरी सौतन के साथ बहुत बिजी हैं हालांकि ये एक मजाक था दीपिका ने शोएब के फोन को उनकी सौतन बताया है कपल की लाइफ में सब बढ़िया हैं दोनों एक दूजे से बेहद प्यार करते हैं