दीपिका कक्कड़ ने इस वजह से बनाई एक्टिंग से दूरी, अब किया बड़ा खुलासा दीपिका कक्कड़ लगभग पिछले 4 साल से छोटे पर्दे से दूर हैं दीपिका अब रिय़लिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ से छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं इस दौरान दीपिका ने बताया कि उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक क्यों लिया था दीपिका ने कहा कि मैं इस चीज की आभारी हूं कि मुझे प्रिविलेज मिला मदरहुड जर्नी एंजॉय करने का दीपिका ने कहा कि जब शोएब से उनकी शादी हुई थी तो वो कहती थीं कि हम बेबी तब प्लान करेंगे जब फाइनेंशियली स्ट्रॉन्ग हों दीपिका कहती हैं कि मैं चाहती थी कि 2-3 साल का ब्रेक लूं क्योंकि मैं अपने बच्चे का सारा काम खुद से करना चाहती थी फिर चाहे उसकी मालिश हो उसको खिलाना हो या नहलाना हो दीपिका ने कहा कि वो छोटी से बड़ी हर चीज खुद से करना चाहती थीं