सुपरहिट टीवी एक्ट्रेसेस का कमबैक हुआ फ्लॉप, देखें लिस्ट एरिका फर्नांडिस ने कसौटी जिंदगी के 2 और कुछ रंग प्यार के ऐसे भी से वापसी की थी लेकिन दोनों सीरियल कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए दीपिका कक्कड़ की दूसरी पारी भी कुछ खास नहीं रही प्यार का दर्द है से फेमस हुईं दिशा परमार बड़े अच्छे लगते हैं 2 में नजर आईं हालांकि दिशा शानदार कमबैक नहीं कर पाईं जोधा अकबर फेम परिधि शर्मा ने चीकू की मम्मी दूर की से कमबैक किया ये शो भी उम्मीदों पर खरा उतर पाने में नाकामयाब रहा राजश्री ने शादी मुबारक से कमबैक किया लेकिन उनकी नई पारी फ्लॉप ही रही श्वेता गुलाटी का कमबैक भी फीका ही रहा