दिशा परमार इन दिनों मदरहुड जर्नी को एंजॉय कर रही हैं इसी बीच दिशा का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने पति राहुल वैद्य से मुलाकात की बात बता रही हैं दिशा ने कहा- मैं राहुल से ज़िंदगी के ऐसे मोड़ पर मिली थी जब मैं बेहद बुरे दौर में थी 2017 में मैंने अपने पिता को खो दिया था, इसके एक महीने के भीतर ही मेरी राहुल से मुलाकात हो गई थी मेरी उनके साथ लंबी जर्नी रही है और फिर चाहे बुरा दौर हो या अच्छा दौर या फिर प्यार में पड़ना हो और या फिर शादी, ये सब बेहद खूबसूरत रहा वो सबसे शांत और सेंसिबल लोगों में से हैं जिन्हें मैं जानती हूं दिशा और राहुल ने 21 जुलाई, 2021 को शादी की थी मालूम हो दिशा परमार और राहुल की पहली मुलाकात एक कॉमन दोस्त के जरिए हुई थी बिग बॉस 14 में जब राहुल वैद्य गए तो उन्होंने इस घर के अंदर ही दिशा परमार को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था