इन कलाकारों के बिना अधूरा है तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की अंजली भाभी यानि नेहा मेहता का भी शो छोड़ना काफी शॉकिंग था दिशा वकानी तारक मेहता में दया का किरदार निभाती थीं उन्होंने शो को 2017 में ही अलविदा कह दिया था शो में गोली बने कुश शाह ने भी शो छोड़ दिया है उनके शो छोड़ने की खबर से उनके फैंस को काफी दुख हुआ है शो में 8 साल से टप्पू बने भव्य गांधी की भी शो छोड़ने की न्यूज ने फैंस को हिला कर रख दिया था गुरुचरण सिंह ने भी पर्सनल रीजन के चलते शो को अलविदा कह दिया था शो में तारक का रोल निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने भी शो छोड़ दिया है उनका शो छोड़ना उनके फैंस के लिए बेहद शॉकिंग था टप्पू यानि राज अनादकत ने भी पिछले साल शो को अलविदा कह दिया