दिव्या अग्रवाल आज अपूर्व पडगांवकर संग शादी करने वाली हैं दोनों की शादी की रस्में जोरों शोरों से चालू हैं कल यानि 19 फरवरी को दोनों ने मेहंदी सेरेमनी सेलिब्रेट की मेहंदी में दिव्या येलो और पिंक कलर के कॉम्बिनेशन वाली ड्रेस में आईं परांदा के साथ दिव्या पंजाबी कुड़ी के गेटअप में बेहद स्टनिंग लगीं सेरेमनी में दिव्या ने डांस करते हुए एंट्री ली फंक्शन में अपूर्व और दिव्या साथ काफी मस्ती करते भी नजर आए फंक्शन में आए मेहमानों ने दिव्या संग कईं फोटोज भी शेयर की फैंस को दिव्या का डांस बेहद पसंद आया मेहंदी का ये लग्जरी बॉक्स भी लोगों को काफी पसंद आया