Tv का ये पॉपुलर कपल कर रहा है बेबी प्लानिंग, लेकिन आ रही है ये दिक्कत! दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया की मुलाकात ये है मोहब्बतें के सेट पर हुई थी धीरे-धीरे दोस्ती हुई फिर कपल ने 2016 में पेरेंट्स की मर्जी से शादी कर ली कपल की शादी को 8 साल हो चुके हैं, ऐसे में फैंस को अब नए मेहमान का इंतजार है हाल ही में दिव्यांका और विवेक से इस बारे में पूछा गया दिव्यांका ने कहा कि समझदार को इशारा काफी है ये ऊपरवाले की देन है, एक कारण से ही कहा जाता है तो जब ऊपरवाले की मर्जी होगी हम झोली फैलाकर कैच कर लेंगे विवेक ने कहा देखिए हम इस बारे में कुछ नहीं कर सकते, इस पर हमारा कोई जोर नहीं है ये भगवान का आशीर्वाद है, तो जब होना होगा हो जाएगा