आरती सिंह से लेकर रुपाली तक, ऐसे मनाई टीवी सेलेब्स ने अपनी दीवाली रुबीना दिलैक भी दीवाली के दिन इस लुक में काफी गॉर्जियस लगीं व्हाइट सूट में निया दीवाली पर काफी मस्ती करती नजर आईं दीवाली पर मौनी इस रेड लेहंगा लुक में काफी गॉर्जियस लगीं गुम है किसी के प्यार में की सवी यानि भाविका ने भी घर पर दीवाली सेलिब्रेट की अंकिता लोखंडे ने भी पति विक्की जैन संग इस लुक में दिखीं इस पिंक लेहंगा में ईशा मालवीय भी काफी गॉर्जियस लगीं रुपाली ने कल परिवार के साथ डिनर एन्जॉय किया शिवांगी जोशी इस रेड आउटफिट में कमाल की लगीं सुरभि चंदना ने ने कल पति के साथ अपनी पहली दीवाली सेलिब्रेट की देवोलीना ने भी पति संग ये रोमांटिक फोटोज शेयर की मुस्कान भी घर पर दीवाली मनाती हुईं काफी गॉर्जियस लगीं