दीपिका सिंह को सीरियल दिया और बाती हम से खास पहचान मिली थी इस शो से दीपिका घर-घर में संध्या बींदणी के नाम से मशहूर थीं शो में वे IPS ऑफिसर संध्या राठी बन खूब सुर्खियों में थीं लेकिन दिया बाती के खत्म होने के बाद अचानक दीपिका लाइमलाइट से दूर हो गईं इसके बाद संध्या ने साल 2018 में OTT प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया फिर 3 साल बाद एक्ट्रेस ने टीटू अंबानी फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा फिल्म को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला बॉलीवुड एक्ट्रेस बनने की जर्नी में वे टीवी पर पहचान बनाने में फीकी पड़ने लगीं DNA से बात चीत में एक्ट्रेस ने कहा मैं किस्मत में विश्वास रखती हूं अगर मेरी तकदीर में कुछ लिखा होगा तो मुझे मिल ही जाएगा संध्या ने कहा मुझे TV का टैग तो नहीं मिला लेकिन उसके बाद बड़े प्रोडक्शन हाउस से रोल्स भी ऑफर नहीं हुए दीपिका अब सीरीयल मंगल लक्ष्मी से टीवी पर कमबैक कर रही हैं