बच्चों का पसंदीदा जापानी कार्टून सीरिज डोरेमॉन भारत में भी काफी फेमस है ये शो जापानी भाषा में है, लेकिन भारत में इसकी हिन्दी के अलावा अन्य भाषाओं में भी डबिंग की जाती है क्या आप जानते हैं इस कार्टून कैरेक्टर्स को आवाज कौन देता है चलिए बताते हैं कौन है डोरेमॉन की आवाज डोरेमॉन को हिंदी में वॉइस ओवर आर्टिस्ट सोनल कौशल अपनी आवाज देती हैं ना सिर्फ डोरेमॉन बल्कि छोटा भीम,माइटी राजू और पावरपर गर्ल्स जैसे मशहूर शो को आवाज देकर दिल जीत चुकी हैं सोनल 33 साल की हैं सोनल को उनकी असली पहचान कपिल शर्मा के शो से मिली थी दरअसल सालों पहले वे कपिल शर्मा के शो में बतौर ऑडियन्स पहुंची थी सोनल ने खुद इस बात का खुलासा किया था और कपिक को बहुत थैंक्यू भी किया था हालिया इंटरव्यू में उन्होंने कहा मैं कपिल सर को मैसेज करती हूं वो रिप्लाई भी करते हैं मैं उन्हें और उनकी टीम को बहुत थैंक्यू करती हूं आगे वें बोलीं वो शो मेरी लाइफ का टर्निंग पॉइंट था आज भी लोग मुझे मिलते हैं तो कहते हैं मैने आपको कपिल शर्मा के शो में देखा था