सलमान खान ने चाहत पांडे को लेकर किया हैरान करने वाला खुलासा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

बिग बॉस 18 के वीकेंड के एपिसोड में घर में चाहत की मां ने एंट्री मारी थी

Image Source: youtube

उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिससे घर के सदस्य हैरान हो गए थे

उन्होंने अविनाश को शो के दौरान वुमन्स बॉय कह दिया था

Image Source: avinash_world

उन्होंने कहा चाहत का कोई बॉयफ्रेंड नहीं है

Image Source: chahatpandey_official

चाहत की लव लाइफ को लेकर तरह-तरह के रुमर्स फैलते रहे हैं

Image Source: chahatpandey_official

इसी बीच सलमान खान भी उनसे मस्ती करते हुए नजर आ रहे थे

Image Source: beingsalmankhan

वो शो में उनके मिस्ट्री मैन को लेकर चिढ़ाते हुए दिख रहे थे

Image Source: imdb

उन्होंने दर्शकों को चाहत पांडे के मिस्ट्री मैन के बारे में थोड़ी सी हिंट भी दी थी

Image Source: beingsalmankhan

सलमान ने कहा चाहत एक गुजराती लड़के के साथ रिलेशनशिप में हैं

Image Source: beingsalmankhan