टीवी के पॉपुलर और टैलेंटेड एक्टर्स में शुमार हैं एजाज खान

अभिनेता ने काव्यांजलि, क्या होगा निम्मो का जैसे हिट सीरियल्स किए हैं

पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 14 में भी नजर आ चुके हैं

अभिनेता ने बताया बिग बॉस 14 के दौरान उन्हें अपने स्ट्रेंथ और वीकनेस का पता चला

एक बार फिर एक्टर अपने पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं

इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने बताया कोरोना काल के बाद से उनके पास काम नहीं है

एक्टर अभी कुछ पर्सनल सेटबैक्स से गुजर रहे हैं, वह अपना हर दिन शानदार बनाना चाहते है

एजाज का कहना है वह दवाइयों पर जी रहे हैं और सीख रहे हैं कैसे इन सब से बाहर निकले

एक्टर की माने तो वह उनके पास लाइफ को जीने के कई वजह हैं

एजाज खान कोशिश कर रहे हैं वह किसी को हर्ट ना करे और सबको प्यार दें