एजाज खान ने पवित्रा पुनिया पर डाला था धर्म बदलने का दवाब? एक इंटरव्यू के दौरान पवित्रा पुनिया ने एजाज खान संग अपने रिलेशनशिप और ब्रेकअप के बारे में बात की उनसे पूछा गया था क्या आपके ब्रेकअप की वजह आप दोनों का धर्म था? पवित्रा ने कहा मेरा परिवार इस चीज में बहुत सपोर्टिव है वो जानते हैं कि हमारी इंडस्ट्री में जात-पात नहीं मानते लोग पवित्रा ने बताया कि उन्होंने एजाज से शुरू में ही कह दिया था कि धर्म नहीं बदलेंगी एक्ट्रेस ने कहा कि अगर कोई अपने धर्म को लेकर लॉयल नहीं है तो आपको लेकर कैसे होगा इंटरव्यू में पवित्रा ने बिना एजाज का नाम लिए उन्हें नार्सिस्ट कहा पवित्रा ने कहा मैं हर महिला को यह कहना चाहूंकि कि अगर मर्द दबाता ही जा रहा है तो वह नार्सिस्ट है, मत रहो पवित्रा ने कहा कि हमने रिश्ता बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन ठीक नहीं हुआ