इस साल नहीं होगा नागिन 7 का प्रीमियर, बड़ी वजह आई सामने नागिन टीवी के फेमस शोज में से एक है अब दर्शक इसके अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन अब रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल नागिन 7 का प्रीमियर नहीं होगा इस बात की जानकारी पाने के बाद दर्शक मायूस हैं पहले खबरें थीं कि नागिन 7 अगस्त या सितंबर में आ सकता है लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इसे होल्ड पर डाल दिया गया है बताया यह जा रहा चैनल वीकेंड पर डेली शोज को रखना चाहता है इसी वजह से नागिन 7 को होल्ड पर रख दिया गया है खैर हो जो कुछ भी लेकिन दर्शक तो शो के इंतजार में बैठे हुए हैं