'मुझे मरने के लिए छोड़ा..' रुपाली गांगुली की सौतेली बेटी का झलका दर्द ईशा ने एक वीडियो में उनका समर्थन करने वालों को थैंक्स बोला है रुपाली गागंली पर उनकी सौतेली बेटी का आरोप वाला एक और वीडियो सामने आया वीडियो में ईशा ने अपने पापा अश्विन वर्मा के लिए बहुत कुछ कहा है उन्होंने कहा कि रुपाली की वजह से पापा ने उनकी फैमिली को छोड़ दिया ईशा ने आगे कहा-मुझे मरने के लिए अकेला छोड़ दिया है और वो चले गए आज भी मैं अपने परिवार को मिस करती हूं पापा को मिस करती हूं ईशा ने आगे कहा-उन्होंने झूठ की बुनियाद पर रिश्ता बनाया है रुपाली पर ईशा ने उनका परिवार तोड़ने का आरोप लगाया है ईशा ने ये भी कहा कि उनके पिता ने उनका बचपन तबाह कर दिया अश्विन ने ईशा की मां से दूसरी शादी की थी इसके पहले उकी पहली शादी टूटी रुपाली गांगुली को करीब 12 साल डेट किया और फिर तीसरी शादी की अश्विन ने तीसरी शादी के कुछ साल पहले बीवी और दो बेटियों से दूरी बना ली थी ईशा अब सोशल मीडिया के जरिए पापा पर अपना गुस्सा निकाल रहीं हालांकि, इस मुद्दे पर रुपाली गांगुली फिलहाल चुप्पी सादी हुई हैं 2013 में अश्विन के वर्मा ने एक्ट्रेस रुपाली वर्मा के साथ शादी की थी वहीं अश्विन वर्मा और रुपाली गांगुली एक बेटे के माता-पिता हैं