इश्क में मरजावां फेम एक्टर के साथ सेट पर होता था बुरा बर्ताव फहमान खान टीवी शो इमली से मशहूर हुए हैं आजकल एक्टर श्वेता तिवारी के साथ अफेयर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं हाल ही में एक्टर ने टीवी शो इश्क में मरजावां के दौरान काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया फहमान ने कहा एक्टिंग न आने के चलते सेट पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता था शो में फहमान सीबीआई अधिकारी रणधीर खुराना की भूमिका निभाते थे फहमान ने कहा डायरेक्टर्स मेरी एक्टिंग से खुश नहीं रहते थे फहमान ने कहा एक्टिंग न आने के चलते मुझे सेट पर बहुत गालियां मिलती थी फहमान खान ने 2015 के शो ये वादा रहा से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी इसके बाद फहमान ने 2018 में कुंडली भाग्य में एक स्पेशल भूमिका निभाई थी