इस हसीना के साथ एक्टर फहमान खान करेंगे शादी? टीवी के मशहूर एक्टर फहमान खान अदिति शेट्टी के साथ जल्द शादी कर सकते हैं फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक फहमान और अदिति एक दूसरे को लेकर बेहद सीरियस है दोनों साथ में हैंगआउट करते देखे जाते हैं फहमान जल्द ही शादी करने जा रहे हैं इंसाइडर ने बताया कि दोनों टीवी शो धर्मपत्नी के सेट पर ही मिले थे और वहीं से करीब आए और प्यार हुआ फहमान अपने रिलेशनशिप के बारे में जल्द ही अनाउंस करेंगे उन्होंने अभी तक अपने रिश्ता को प्राइवेट रखा हैं क्योंकि वो सबको बताना पसंद नहीं करते हैं