रामायण में राम की भूमिका निभाने के बाद गुरमीत की हो गई थी ऐसी हालत

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: guruchoudhary/Instagram

गुरमीत चौधरी ने 2008 में रामायण सीरियल में भगवान राम का किरदार निभाया था

Image Source: guruchoudhary/Instagram

साहित्य आजतक के एक इवेंट में उन्होंने इस बात का खुलासा किया था और टाइपकास्ट होने का विरोध किया था

Image Source: guruchoudhary/Instagram

भगवान राम की छवि को अपने से अलग करने के लिए उन्हें डेढ़ साल से ज्यादा का वक्त लग गया था

Image Source: guruchoudhary/Instagram

उन्होंने कहा लोग आपको इंड्रस्टी में टाइपकास्ट करते हैं और जब मैंने रामयाण किया तब मेरी उम्र 24 -25 साल की थी

Image Source: guruchoudhary/Instagram

इस शो को उस वक्त काफी पॉपुलैरिटी मिली थी और लोग वैसा ही व्यवहार करने लग गए थे जैसे वह किसी भगवान की मूर्ति के सामने करते थे

Image Source: guruchoudhary/Instagram

ये सिर्फ एक समय तक अच्छा लगता है लेकिन फिर आप दूसरे किरदारों को भी ढूंढना चाहते हैं

Image Source: guruchoudhary/Instagram

इस किरदार से मैंने बहुत कुछ सिखा था और मैं भगवान राम के किरदार में डेढ़ साल तक था

Image Source: guruchoudhary/Instagram

मुझे डेढ़ साल तक इसी से मिलते जुलते किरदार ही मिलते रहे और लोग मुझे इसी किरदार में देखना पसंद करने लगे थे

Image Source: guruchoudhary/Instagram

फिर मैंने थोड़ा हटकर किरदार निभाने की कोशिश की थी जिससे मैं फिल्मों में भी दिखने लगा था

Image Source: guruchoudhary/Instagram