2024 खत्म होते ही ये सीरियल टीवी से कह देंगे अलविदा! कुंडली भाग्य टीआरपी की रेस में लगातार पीछे होता नजर आ रहा है इसी को देखते हुए मेकर्स ने शो को बंद करने का फैसला कर लिया है शगुन पांडे के फेमस सीरियल मेरा बलमा थानेदार रैकिंग बहुत खराब जा रही है ये सीरियल इस साल के आखिर तक बंद होने वाला है धीरज धूपर का सीरियल रब से है दुआ भी बंद हो सकता है ये टीवी शो टीआरपी की रेस में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रहा है बादल पे पांव हैं को भी दर्शकों की तरफ से कुछ खास रिस्पांस नहीं मिल रहा है चैनल ने शो को बंद करने का फैसला कर लिया है सुमन इंदौरी शो का नाम भी जल्द ही इस लिस्ट में शामिल हो सकता है