अनुपमा में 2 महीने बाद गौरव खन्ना करेंगे कमबैक

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: gauravkhannaofficial/Instagram

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अनुपमा के मेकर्स के साथ गौरव खन्ना के किरदार को लेकर बात चल रही है

Image Source: gauravkhannaofficial/Instagram

ऐसे में उनके फैंस ये उम्मीद लगा रहे हैं कि अनुज कपाड़िया की शो में वापसी हो सकती है

Image Source: gauravkhannaofficial/Instagram

इस बीच रुपाली गांगुली ने भी अनुज कपाड़िया की वापसी को लेकर रिएक्ट किया है



रुपाली ने कहा - मुझे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि शो की स्टोरीलाइन बदल दी जाएगी



उन्होंने कहा कि - वो भी गौरव खन्ना को शो में वापस देखना चाहती है



 इस लेकर गौरव खन्ना ने अभी तक कुछ रिएक्ट नहीं किया है

Image Source: gauravkhannaofficial/Instagram

उन्होंने कहा - अभी तक उन्हें फिलहाल करंट डायरेक्शन के बारे में कोई जानकारी नहीं है

Image Source: gauravkhannaofficial/Instagram

गौरव खन्ना ने कहा - फिलहाल सेट पर वह अपने काम पर फोकस कर रहे है

Image Source: gauravkhannaofficial/Instagram

उन्होंने कहा - वो अभी स्टोरी लाइन की डिटेल में घुसना नहीं चाहते हैं

Image Source: gauravkhannaofficial/Instagram