गुम है किसी के प्यार में शो में काम करके ऐश्वर्या शर्मा ने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी ऐश्वर्या की पर्सनल लाइफ से ज्यादा प्रोफेशनल लाइफ चर्चा में रहती है ऐश्वर्या शर्मा ने नील भट्ट संग शादी की है दोनों की पहली मुलाकात गुम है के सेट पर हुई थी सीरियल में ऐश्वर्या और नील ने देवर भाभी की भूमिका निभाई थी सेट पर प्यार परवान चढ़ने के बाद इनकी लव स्टोरी मंडप तक पहुंच गई नील और ऐश्वर्या की मुलाकात सितंबर में हुई थी अक्टूबर आते-आते दोनों समझ गए कि एक दूसरे से प्यार करते हैं बिना देरी किए दोनों ने एक दूसरे से दिल की बात कह दी हालांकि सेट पर इस कपल ने कई महीनों तक भनक नहीं लगने दी कि एक दूसरे को डेट कर रहे हैं