गुम है किसी के प्यार में सई की भूमिका निभाकर पॉपुलैरिटी आयशा सिंह ने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी

आयशा को इस रोल को पाने के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ी थी

आयशा ने गुम है से पहले तकरीबन 100 ऑडिशन दिए थे

आयशा ने कहा- 'मेरी गिनती से भी ज्यादा, मेरा मतलब है कि ये रफ आईडिया है

जब मैंने एक्टिंग जर्नी शुरू की तो मैंने कई प्लेटफॉर्म के लिए ऑडिशन दिए जैसे एड, फिल्म और टीवी शोज

फिल्मों के लिए ज्यादा अवसर नहीं मिले

ये ट्रैक रखना कि कहां ऑडिशन है और कब हो रहे हैं थोड़ा चैलेंजिंग था

लेकिन मैंने टीवी शोज, एड के लिए मेरे सारे ऑडिशन दिए, मैंने 50 से 100 ऑडिशन दिए

आयशा ने कहा-गुम हैं किसे के प्यार में मिलने से पहले मैंने बहुत स्ट्रगल किया

एक दौर ऐसा था जब आयशा सोचने लगी थीं कि उन्हें बैंक की जॉब कर लेनी चाहिए