गुम है किसी के.. ये एक्टर ने झेला 17 साल की उम्र में कास्टिंग काउच का दर्द विहान वर्मा गुम है किसी के प्यार में से काफी फेमस हुए थे उनका मोहित का किरदार लोगों को खूब पसंद आया था विहान वर्मा एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं एक्टर ने न्यूज 18 के इंटरव्यू में अपने कास्टिंग काउच के एक्सपीरियंस के बारे में बताया विहान ने बताया कि ये उनके साथ तब हुआ था जब वे केवल 17 साल के थे एक संदिग्ध आदमी उनके पास आया और उन्हें रोल के लिए कॉम्प्रोमाइज करने को कहा विहान ये बात सुनकर डरे लेकिन उन्होंने आराम से मना किया और ऑफिस से चले गए इस घटना के बाद विहान काफी डर गए थे, उन्होंने अपने दोस्तों से ये बात शेयर की बाद में उन्होंने अपने पेरेंट्स को भी बताया, जिन्होंने उनका सपोर्ट किया