आरती सिंह इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं

आरती सिंह की लाइफ काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है, बचपन से ही उन्हें काफी दर्द झेलने पड़े थे

आरती सिंह इतनी बदनसीब थी कि जब वे महज 20 दिन की थी तभी उनकी मां चल बसी थीं

आरती ने बिग बॉस 13 में बताया था कि पापा ने उन्हें और उनके भाई को अपने दोस्त को गोद दे दिया था

इसके बाद आरती अपने भाई और पिता से दूर लखनऊ चली गईं

वहीं जब वे पांच साल की हुईं तो उनके पापा ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया था

जब वे 13 साल की हुई तो उनके साथ इतनी भयानक घटना हुई थी कि इसके चलते वे डिप्रेशन में चली गई थीं

आरती ने बताया था कि जब वे 13 साल की थी तब घर के एक नौकर ने उनका यौन शोषण करने की कोशिश की थी

अपनी जान बचाने के लिए आरती उस समय छत से कूद गई थीं

इसके अलावा आरती ने एक बार नहीं बल्कि दो बार दिल टूटने का दर्द भी झेला, अब दीपक चौहान संग शादी के बंधन में बंधकर खुश हैं