सीरियल गुम है किसी के प्यार में फेम एक्ट्रेस सुमित सिंह विवादों में हैं

रिपोर्ट्स की माने तो सुमित सिंह एक्टर शगुन पांडे को डेट कर रही हैं

शगुन के अलावा भी सुमित गुम है किसी के प्यार में के एक्टर को डेट कर रही थीं

शगुन को एक्ट्रेस के डबल डेटिंग के बारे में पता चला तो वो सेट में पहुंच गए और उन्होंने हंगामा किया

जिसके बाद एक्ट्रेस को पैनिक अटैक हुआ और कुछ घंटों तक शो की शूटिंग रुकी रही

सोशल मीडिया पर ये न्यूज वायरल हो रही है इस पर सुमित ने चुप्पी तोड़ी है

पिंकविला से बातचीत के दौरान सुमित ने डबल डेटिंग को लेकर कहा कि ये सब फेक न्यूज है

शगुन पांडे को मैं डेट नहीं कर रही हूं. हां ये सच है कि शगुन सेट पर आए थे

लेकिन इसलिए नहीं कि वो मेरे बॉयफ्रेंड हैं शगुन इसलिए आए थे क्योंकि मेरी तबियत ठीक नहीं थी

मेरी तबीयत खराब थी उन्हें मेरी हेल्थ इश्यू का पता है वो मेरा हाल चाल लेने सेट पर आए थे