डेढ़ साल तक रोटी-चावल से क्यों दूर रहा ये एक्टर?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @guruchoudhary

गुरमीत चौधरी फिटनेस फ्रिक हैं और अपनी डाइट को लेकर भी स्ट्रिक्ट रहते हैं

Image Source: @guruchoudhary

एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि वो खाने के शौकीन हैं ऐसे में स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करना उनके लिए कितना मुश्किल होता है

Image Source: @guruchoudhary

गुरमीत ने कहा कि ये काली-काली आंखें के रोल में खुद को फिट करना काफी मुश्किल था

Image Source: @guruchoudhary

ऐसे में एक्टर ने अपनी पसंद की चीजें तक खाना छोड़ दिया

Image Source: @guruchoudhary

गुरमीत ने बताया कि डेढ़ साल से उन्होंने रोटी, चीनी, चावल यहां तक की ब्रेड भी नहीं खाया

ये बिल्कुल आसान नहीं होता है, हर रोल के लिए खुद को फिजिकली ही नहीं मेंटली भी तैयार करना पड़ता है

Image Source: @guruchoudhary

डेढ़ साल तक गुरमीत ने सिर्फ उबला हुआ खाना खाया

Image Source: @guruchoudhary

गुरमीत ने कहा कि इसका कोई स्वाद नहीं होता है, लेकिन फिर ये मुझे टेस्टी लगने लगा

Image Source: @guruchoudhary

एक्टर ने कहा कि मेरी भूख इतनी बढ़ गई है कि मैं कुछ भी अनहेल्दी खाऊं तो मुझे अच्छा नहीं लगता

Image Source: @guruchoudhary