गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी की दो बेटियां हैं, लियाना और दिविशा

गुरमीत ने टीवी फिल्मों और स्ट्रीमिंग शो में काम किया है

वो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के तौर पर अपने अनुभव बताते हैं

गुरमीत और देबिना अपने YouTube चैनल पर व्लॉग भी डालते रहते हैं

वे व्लॉग्स के जरिए नए फैनबेस तक पहुंचते हैं

उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि लोग लंदन जैसे शहरों में भी उनसे जुड़े हैं

कुछ लोगों ने उन पर अपनी एक बेटी को ज्यादा पसंद करने का आरोप लगाया

सिद्धार्थ को दिए इंटरव्यू में गुरमीत ने बताया कि देबिना को ऐसे आरोपों से बुरा लगता है

गुरमीत ने खुद को नकारात्मक टिप्पणियों को अनदेखा करने की आदत डाली है

गुरमीत ने कहा कि उनकी बेटियों का प्यार और समर्थन उन्हें सबसे ज्यादा खुशी देता है