गुरमीत चौधरी एक सफल एक्टर हैं जिन्होंने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक का सफर तय किया है गुरमीत आर्मी फैमिली से ताल्लुक रखते हैं और मॉडलिंग भी करते थे आर्थिक तंगी के कारण उन्हें कोलाबा में वॉचमैन की नौकरी भी करनी पड़ी थी रामायण में राम का किरदार निभाकर गुरमीत ने घर घर में पहचान हासिल की रामायण से पहले 3 साल तक गुरमीत के पास कोई काम नहीं था टीवी पर सफलता के बाद गुरमीत ने फिल्मों में काम करने का फैसला किया लोगों ने गुरमीत का मजाक उड़ाया और कहा कि फिल्मों में उन्हें कोई नहीं देखेगा गुरमीत ने हार नहीं मानी और 2015 में खामोशियां फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया गुरमीत ने 2009 में देबिना चौधरी से शादी की थी गुरमीत फिलहाल दो बेटियों के पिता हैं