गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी शादी के 11 साल बाद दो बेटियों के माता-पिता बने थे

देबिना बनर्जी ने साल 2022 में दो बेटियों को जन्म दिया था

देबिना बताती हैं मैं 11 साल बाद मां बनी 6 महीने बाद फिर से प्रेग्नेंट हो गई

पहली बेटी के जन्म के 6 महीने बाद जब दोबारा प्रेग्नेंट हुईं तो उन्हें यकीन नहीं हुआ

गुरमीत भी मानने को तैयार नहीं थे कि ऐसा हो सकता है

देबिना कहती है डॉक्टर भी शॉक्ड हो गई थीं

गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी की बेटियों का नाम लियाना और दिविशा है

देबिना बनर्जी ने साल 2022 में पहली बेटी लियाना को IVF के जरिए जन्म दिया था

देबिना नेचुरल तरीके से दोबारा मां बनीं

उन्होंने प्री-मेच्योर डिलीवरी से बेटी दिविशा को जन्म दिया था