हप्पू की उलटन पलटन में चमची का किरदार निभाने वाली जारा वारसी को तो आप जानते ही होंगे जारा किसी बड़े स्टार के मुकाबले कहीं ज्यादा कमाती हैं चाइल्ड आर्टिस्ट जारा वारसी एक एपिसोड के लिए 20 हजार रुपए चार्ज करती हैं इस हिसाब से उनकी महीने की कमाई 4 लाख रुपए है जारा का काम और अकाउंट उनकी मां मैनेज करती हैं जारा के साथ काम करने वाले तीनों बच्चों की सैलरी भी इतनी ही है वह डांस की भी शौकीन हैं और अक्सर रील्स बनाती हैं जारा अपने स्कूल कल्चरल प्रोग्राम्स में भी हिस्सा लेती रहती हैं वे अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान देती हैं और एग्जाम्स की तैयारी कर रही हैं जारा टीवी शो हप्पू की उलटन पलटन की सबसे पॉपुलर और चहेती चाइल्ड एक्ट्रेस हैं