हर्षद अरोड़ा ने टीवी एक्ट्रेस मुस्कान राजपूत से सगाई की है

सगाई से पहले हर्षद अरोड़ा का नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है

हर्षद अरोड़ा का नाम एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी के साथ जुड़ चुका है

हर्षद और त्रिधा ने 2016 में शो दहलीज में साथ काम किया था

हर्षद अरोड़ा और गुंजन विजया के डेटिंग की अफवाहें भी उड़ी थीं

गुंजन ने बेइंतेहा में हर्षद की ऑन स्क्रीन मां की भूमिका निभाई थी

हर्षद अरोड़ा ने अपर्णा कुमार के साथ अपने रिश्ते को एक्सेप्ट किया था

हर्षद और अपर्णा ने लगभग 4 साल तक डेट किया और फिर अलग हो गए

हर्षद और अपर्णा के बीच कुछ मतभेद थे जिसके कारण वे अलग हो गए

अपर्णा ने कहा था कि चार साल के रिश्ते से आगे बढ़ना वाकई मुश्किल है